जमा दो की बोर्ड परिक्षा में ए वी एन का शानदार प्रदर्शन .9 विद्यार्थियों ने अर्जित किये नब्बे फीसदी से अधिक अंक ...

जमा दो की बोर्ड परिक्षा में ए वी एन का शानदार प्रदर्शन .9 विद्यार्थियों ने अर्जित  किये नब्बे फीसदी से अधिक अंक ...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 17 मई :  

स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन के होनहार विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन किया , विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार जमा दो की वाणिज्य का परिक्षाफल शत प्रतिशत रहा जबकि जमा दो विज्ञान में 93 फीसदी विद्यार्थी पास हुए , 

शिक्षाविद और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला के अनुसार जमा दो साइंस में सूर्यांशी ने  93.6 नन्दिनी ने 93% अक्षत वालिया ने 92%मानसी  ने 91% और आँचल ने 90.4% फीसदी अंक प्राप्त किये ,जबकि जमा दो कॉमर्स में ध्रुव पंडित ने 92.4%, करन पॉल अरोरा ने 91%  विज्येन्द्र अग्रवाल ने  90.4%  मयंक ने 90 % और  इरम खान ने 87% अंक प्राप्त किये , इस अवसर  पर प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों अभिभावकों और अध्यापकों को अपनी बधाई भी दी .