नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर,पार्षद विक्रम वर्मा के सुझाव पर.. वार्ड न.1 व 2 में परिसीमन न करने के आदेश जारी किए डीसी ने

नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर,पार्षद विक्रम वर्मा के  सुझाव पर.. वार्ड न.1 व 2 में परिसीमन न करने के आदेश जारी किए डीसी ने

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जून :
नगर पालिका परिषद के वार्डों के  पुनर्गठन को लेकर चल रही कारवाई के मध्यनजर डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने नाहन शहर के नगर परिषद वार्ड न. 1 व 2 परिसीमन के प्रस्ताव को रद्द करते हुए इन दोनों वार्डों के सीमाओं में कोई बदलाव न करने के आदेश जारी किए है। डीसी ने नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर,पार्षद विक्रम वर्मा के  सुझावों को मानते हुए यह आदेश दिए है।

 मिली जानकारी के अनुसार 2 के कुछ लोगों ने वार्ड की सीमाओं को तबदील करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर व पार्षद विक्रम वर्मा ने पार्षद ने  लिखित सुझाव दिया कि दोनों वार्डों में कोई बदलाव सही नही होगा। इस मामले में सुझाव को मध्यनजर रखते हुए नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर वार्ड न.1,पार्षद  विक्रम वर्मा वार्ड न0 2 को सुनवाई दिनांक 16 जून को निश्चित की गई। इन सात दिनों को भीतार नगरपालिका परिषद नाहन के वार्ड न01 व 2 में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए कोई भी आक्षेप व लिखित सुझाव नही मिले।
 

ऐसे में श्यामा पुंडीर अध्यक्षा, नगर पारिषद, विक्रम वर्मा, पार्षद वार्ड न0 2 के लिखित सुझाव को स्वीकार किया गया। तथा इन वार्डों यथास्थिति रखने के आदेश दिए गए।