नाहन पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात, 10.60 करोड़ की लागत से बनेगा आवासीय भवन

नाहन पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात, 10.60 करोड़ की लागत से बनेगा आवासीय भवन
अक्स  न्यूज लाइन नाहन, 26 मई : 
नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारियों के लिए बनने वाले अत्याधुनिक आवासीय भवन परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया। यह परियोजना 10 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी, जिसमें दो ब्लॉक का निर्माण प्रस्तावित है।
सोलंकी ने बताया कि यह भवन विशेष रूप से महिला पुलिस थाना और सदर थाना, नाहन में कार्यरत पुलिसकर्मियों की आवासीय सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में 13-13 आवासीय इकाइयाँ होंगी, जिससे कुल 26 परिवारों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा, "हमारे पुलिस जवान दिन-रात कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहते हैं। उनका आरामदायक और सुरक्षित आवास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में यह भवन एक महत्वपूर्ण कदम है।"
विधायक ने परियोजना को मंज़ूरी देने और बजट उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, बावजूद इसके नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।
यह परियोजना न केवल पुलिस विभाग की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को भी सशक्त बनाएगी।
निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा और इसे समयबद्ध ढंग से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।