विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान किसानों को किया जाएगा जागरूक

अक्स न्यूज लाइन शिमला 29 मई :
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के तहत, कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर, कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने बुधवार को उपनिदेशक कृषि विभाग के कार्यालय में जिला सिरमौर के कृषि अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया।
यह अभियान 29 मई से आरम्भ हो रहा है और 12 जून तक जारी रहेगा औरकृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (आत्मा) के आपसी समन्वय से जिले के अन्य संबद्ध विभागों के सहयोग से चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जिले के विभिन्न विकास खंडों के किसानों को खरीफ फसलों के लिए अपनाई जाने वाली उन्नत कृषि पद्धतियों, उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग, मौसम आधारित कृषि क्रियाओं, प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण हेतू चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।साथ ही किसानों के साथ सीधी बातचीत भी की जाएगी और उनकी प्रतिक्रिया का दस्तावेजीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर के विभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज मित्तल, उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ राजकुमार और आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ साहब सिंह और विभिन्न विकास खंडों के सभी अधिकारी उपस्थित थे और इस अभियान की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन संबंधित चर्चा की गई। अधिकारियों के अनुसार यह अभियान अवश्य ही किसानों में नवचेतना का संचार करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को सार्थक करेगा।