खनन माफिया के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा पांवटा में 25 चालान काटे.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 जून :
जिला सिरमौर पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बीती रात पांवटा एरिया में अवैध माईनिंग व ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान रामपुर घाट क्षेत्र में भारी वाहनों की चैकिंग की गई । जिसमें दौराने चैकिंग पुलिस थाना पाँवटा साहिब व PAB रामपुर घाट द्वारा ओवर लोडिंग व माईनिंग एक्ट के 16 चालान किये गये हैं ।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि कारवाई के दौरान सब्जी टिप्परों को जब्त करके पाँवटा साहिब के पार्किंग ग्राऊँड़ में खड़ा किया गया है एसपी ने बताया यह अभियान एएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में चलाया गया।
एसपी ने बताया कि सभी चालानों को भुगतान हेतु न्यायालय को भेजा जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध माईनिंग व ओवर लोडिंग के एक दिन में कुल 25 चालान किये गये हैं। अवैध खनन से पर्यावरण की रक्षा हेतु तथा ओवर लोडिग से वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व मानव जीवन की सुरक्षा हेतु यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।