नाहन: जम्मू-कश्मीर में तैनात 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के जवान ग्रेनेडियर कपिल का इलाज के दौरान निधन
8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई में हुई एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे। वीर जवान की शहादत की खबर मिलते ही समूचे गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत मिल्ला के पटना गांव निवासी कपिल इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। 8 जनवरी को सेलाकुई में एक सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल हुए थे। ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार रात करीब 02:50 बजे इस जांबाज सैनिक ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
02 जून 1998 को जन्मे कपिल 18 सितंबर 2018 को ग्रेनेडियर रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान में 16वीं बटालियन के माध्यम से 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। माता जयंती देवी और पिता पंच राम के तीन बेटों और तीन बेटियों में कपिल सबसे बड़े और होनहार थे। परिवार जल्द ही अपने लाडले के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
गमगीन हुआ गिरिपार क्षेत्र
ग्रेनेडियर कपिल की शहादत से उनके पैतृक गांव में मातम पसरा है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक साहसी और प्रतिबद्ध सैनिक खो दिया है।




