दो साल से बंद है ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर में लगी ऑर्नामेंटल लाइट्स, नप को मालूम नही...

दो साल से बंद है ऐतिहासिक पक्का टैंक परिसर में लगी ऑर्नामेंटल लाइट्स, नप को मालूम नही...

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 29 नवम्बर :

नगीना शहर नाहन की ऐतिहासिक धरोहर पक्का टैंक परिसर दो साल से अंधेरे में डूबा जाता है रात में , व्यवस्था परिवर्तन के दौर में शहर का सौन्दर्य का राग अलापने पार्षदों ने नही ली सुध, लाइट्स के बन्द होने से लोगों परेशानी झले रहे है। क्षेत्र के रोजाना अंधरे में डूबने नशेड़ियों को मौज लगती है। 
ऐसे में यहां महिलाओं को आने में असुरक्षा महसूस हो रही है। लेकिन नगर परिषद ने आज तक सुध नही ली। नप के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि पक्का टैंक परिसर में बंद  लाइट्स को ठीक करवाने के लिये मामला हाउस में रखेंगे ।