नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर खान ने वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी का किया समर्थन....

नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर खान ने वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी का  किया समर्थन....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 अगस्त :

लोकतंत्र की आत्मा जनता के वोट में बसती है और अगर मतदान में धोखाधड़ी होती है, तो यह पूरे लोकतंत्र पर सवाल उठाता है। आमिर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग (ईसी) से डिजिटल वोटर नियम की मांग की गई है। आमिर ने कहा कि वह वोट चोरी के खिलाफ हैं और देश का हर युवा इस शर्मनाक चोरी के खिलाफ राहुल गाँधी जी के साथ खड़ा है। इस तरह की चोरी देश में लोकतंत्र की हत्या है और यह पूरी दुनिया के सामने शर्मनाक बात है कि हमारे देश में भी इस तरह की वोट चोरी हुई है । 

आज पूरी दुनिया इस चोरी पर हंस रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी तक चुनाव आयोग पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? वह चुप हैं क्यो है ? क्या इस चोरी के पीछे भाजपा का कोई हाथ है? क्या देश का कानून आज इतना असमर्थ हो गया है कि वह इस चोरी के लिए चुनाव आयोग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता?बहुत से सवाल आज देश के सिस्टम पर उठ रहै है  । 

सच तो यह है कि आज देश को पढे लिखे समझदार और ईमानदार नेता राहुल गांधी जी की जरूरत है जो हमारे देश का भविष्य बदल सकते हैं। भाजपा ने पिछले 11 सालों में देश को बहुत पीछे धकेल दिया है। भाजपा का मकसद लोगों को हिंदू-मुस्लिम जाति में बांटकर वोट चुराना है और सत्ता पर राज करना है । 

आमिर ने कहा के पूरे देश में डिजिटल वोटर नियम लागू होना चाहिए ताकि हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहे और किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके। जब तक मतदान प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी नहीं होगी, लोकतंत्र अधूरा रहेगा।