पांवटा में प्रशासनिक अधिकारी पर कटाक्ष: सिख समुदाय ने जताया कड़ा विरोध.. 2 दिन का दिया अल्टीमेटम...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जून :
विकसित भारत संकल्प सभा के तहत पांवटा साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम में उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब मंच से कथित रूप से “चीमा कीमा नहीं चलेंगे” जैसे नारे लगाए गए। आरोप है कि यह टिप्पणी वहां तैनात एक सिख समुदाय से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए की गई, जिससे सिख समाज में भारी आक्रोश फैल गया है।
गुरुद्वारे साहिब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सिख संगठनों और नागरिकों ने इस टिप्पणी को न केवल अधिकारी का अपमान बताया, बल्कि पूरे सिख समुदाय को निशाना बनाए जाने का आरोप भी लगाया। वक्ताओं ने कहा कि यदि किसी अधिकारी के कामकाज से असहमति थी तो नाम लेकर आलोचना की जा सकती थी, लेकिन पूरी कौम के खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है।
सिख नेताओं ने आरोप लगाया कि मंच से जानबूझकर ऐसे शब्द बोले गए जो समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्रों में मौजूद भाजपा समर्थकों द्वारा "खालिस्तानी" जैसे शब्दों का भी उपयोग किया गया, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
दो दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
सिख संगठनों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को दो दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि यदि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज न हुई और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई, तो पांवटा साहिब सहित प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।