लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए मतदान अवश्य करें: रामोत्रा
उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं की भागीदारी तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों को सुनिश्चित् करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का निरन्तर प्रयास सराहनीय है तथा इस वर्ष का आदर्श वाक्य वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे के थीम को मतदाताओं को समर्पित किया गया है जो अपने मत की शक्ति के माध्यम से निर्वाचकीय प्रक्रिया में भागीदारी के लिए उनकी भावना और महत्वकांक्षा को दर्शाता है। अतः इस मुहिम में अपना योगदान दें, ताकि लोकतन्त्र सुदृढ़ हो।
जिला कांगड़ा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत इस जिला के सभी पन्द्रह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा (अ.जा.), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ.जा.), 14-सुलहा, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ.जा.) में मनाया गया। जिसमें नए दर्ज हुए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदाय करके सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में डीएवी स्कूल के छात्र देवांक शर्मा ने मतदान के महत्व पर भाषण दिया वहीं डाईट के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व पर लघु नाटिका प्रस्तुत की इसके साथ ही गल्र्स स्कूल धर्मशाला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकोह तथा दाड़ी व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया।





