विद्यालयों में विश्व तंबाकू निषेध दिव पर ब्रह्माकुमारीज का जागरूकता अभियान

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 31 मई :
विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहन b.k शिवानी के वक्तव्य से हुई। उन्होंने कहा, “तंबाकू सेवन से न केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि मानसिक और आत्मिक शक्तियां भी क्षीण होती हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा देनी चाहिए।”
स्कूल के प्राचार्य श्री मती शीबा खन्ना ने भी इस पहल की सराहना की और ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया।“ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित इस अभियान ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और उनके मन में दृढ़ निश्चय पैदा किया।”
बी के दीपशिखा ने विद्यार्थियों को ध्यान और सकारात्मक चिंतन के अभ्यास सिखाए, जिससे वे तनाव से मुक्त रह सकें और नशे की आदत से दूर रहें। कार्यक्रम के अंत में सभी को मेडिटेशन कराया गया एवं ‘तंबाकू नहीं, स्वास्थ्य हां’ का संकल्प लिया व नशे से दूर रहने के लिए प्रतिज्ञा करवाई।
ब्रह्माकुमारीज का यह प्रयास सराहनीय रहा और इससे निश्चित ही बच्चों में जागरूकता की एक नई अलख जगी है।