नाहन: राम कथा में सम्मानित हुए विक्रम वर्मा-अमित अत्री,सनातन संरक्षण के लिए नवाजे...

नाहन: राम कथा में सम्मानित हुए विक्रम वर्मा-अमित अत्री,सनातन संरक्षण के लिए नवाजे...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 जनवरी : 
 भाजपा पार्षद विक्रम वर्मा व एडवोकेट अमित अत्री की सनातन धर्म के संरक्षण व धर्म सच्चे मायनों में रक्षा करने जैसे उलेखनीय कार्यों के लिए सम्मनित किया गया है। 

यह सम्मान इन दोनों नेताओं को आज शहर के बनोग क्षेत्र में चल रही 5 दिवसीय राम कथा में प्रदान किए गए।अमित अत्री एडवोकेट व विक्रम वर्मा को सनातन धर्म के संरक्षण एवम धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए सनातन समाज एवम मंदिर समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यास पीठ परविराजमान सुश्री सुनीता जी और समस्त श्रोताओं ने दोनों की कुशलता की प्रभु से प्रार्थना भी की |