उहल में बताई बैंक की योजनाएं, साईबर ठगों से भी किया आगाह
इसमें शाखा प्रबंधक रजनीश ठाकुर तथा बैंक अधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण और गृह निर्माण ऋण की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के फायदे भी बताए। अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। इसके अलावा बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।




