नाहन: आल्टो कार में कर रहे थे नशा, पुलिस ने धरे 3 नशेड़ी, पांवटा में एफआईआर दर्ज..

नाहन: आल्टो कार में कर रहे थे नशा, पुलिस ने धरे 3 नशेड़ी, पांवटा में एफआईआर दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जनवरी : 

पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान में देई साहिबा मन्दिर के नजदीक गोबिंद घाट पर एक आल्टो कार में बैठ कर नशा कर रहे तीन नशेड़ियों को धर दबोचा है। तीनों आरोपियों के मेडिकल रिपोर्ट में नशे की पुष्टि हुई है।

 जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चरस और स्मैक  के सेवन के आरोप में पकड़ा है। नशेडी आरोपियों की पहचान लखबीर सिंह निवासी गांव खम्बानगर माजरी धौलाकुआं तह0 पांवटा साहिब, संजीव कुमार निवासी गांव पीपलीवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व रितिक सोहतरा सोहतरा निवासीं गांव मैन मार्किट माजरा तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी आल्टो कार नंबर HP17F9186 में देईजी साहब गेट गोविन्दघाट के सामने चरस और स्मैक/हैरोईन का नशा करते हुए पकड़ा गया।

एसपी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर एक लाईटर और 2 फॉयल पेपर बरामद हुए।मेडिकल में आरोपियों का  ड्रग कन्सम्पशन पॉजिटिव पाया गया।आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवाटा साहिब में धारा 27-61-85 ND&PS ACT में मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।