गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री फहराएंगे तिरंगा: उपायुक्त
अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 13 जनवरी:
उपायुक्त ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 26 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यातिथि के जनता के नाम संदेश के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने धर्मशाला स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने को कहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, एसपी देहरा मयंक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेे।




