नाहन:हरीपुरधार बस हादसे की मैजिस्ट्रेटरी जांच के आदेश..रोड एक्सीडेंट कमेटी 15 दिन में डीसी को सौपेंगी रिपोर्ट...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 जनवरी :
बीते दिन जिला सिरमौर के हरिपुरधार में हुए निजी बस सड़क हादसे की मैजिस्ट्रेटरी जांच के आदेश डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने दे दिये हैं। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 52 लोग घायल हुए हैं जो नाहन, सोलन व राजगढ़ के अस्पतालों में भर्ती है।
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि बस हादसे की जांच ,पूर्व में सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर नोटिफाई रोड एक्सीडेंट कमेटी करेगी। इस मामले में एसडीएम संगढहा को 15 दिन में कमेटी की रिपोर्ट सोंपने के आदेश दिए गए हैं।
रोड़ एक्सीडेंट कमेटी इस बस हादसे के तकनीकी व अन्य कारणों की जांच करेगी। दुर्घटना ग्रस्त बस के तमाम कागजात भी खंगाले जायँगे।




