करियर एकेडमी के अभ्युदय बंसल का NEET हिमाचल में 4th रैंक

करियर एकेडमी के अभ्युदय बंसल का NEET हिमाचल में 4th रैंक

अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 अगस्त : 

करियर एकेडमी के छात्र अभ्युदय बंसल ने 586 अंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया | करियर एकेडमी के चेयरमैन एस. एस. राठी  ने अभ्युदय को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी तथा साथ ही उनके आगे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अभ्युदय ने अपनी इस सफलता का श्रेय एकेडमी के डायरेक्टर मनोज राठी. एकेडमी के अध्यापकों एवं अपने माता-पिता को दिया ।

इसके अलावा काजल ने 526 अंक प्राप्त कर हिमाचल में पाया 79 रैंक, इसके अतिरिक्त वंशिका 511, वैशाली 508, प्रांजल 478 अभिनव 470, जिज्ञासा 454, अंशिका (468), प्रकृति शर्मा (466), यश शर्मा (454), आशी (448), आदर्श शर्मा (444) व अन्य छात्रों ने करियर एकेडमी का नाम रोशन किया है। छात्रों का कहना है इसका श्रेय करियर एकेडमी के स्टडी मैटेरियल को और इंटेंस कोचिंग को दिया जाता है। करियर एकेडमी हर साल NEET और JEE MAINS/ADVANCE में बेहतर परिणाम देती आ रही है। करियर एकेडमी छात्रों के भविष्य को संवारने एवं उनके सपनों को पूरा करने में हमेशा सच साबित हुई है। 

स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी अभ्युदय के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।