नाहन: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 502 बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाया,रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स की पहल..

नाहन: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 502 बालिकाओं को एचपीवी टीका लगाया,रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स की पहल..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 जनवरी : 

देश मे 9 से 14 साल की उम्र के बीच वाली बालिकाओं में लगातार बढ़ रहेसर्वाइकल कैंसर के मामलों को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकारें  टीकाकरण को बढ़ावा दे रही है। 

इसी कड़ी में गुरुवार को रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स, रोटरी क्लब सखी पांवटा साहिब व इनरव्हील ऑफ नाहन क्लासिक ने केंट स्कूल में स्कूली बालिकाओं के लिए निशुल्क एच पीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया ।

टीकारण से जुड़े प्रोजेक्ट के अध्यक्ष विकास रतन ने बताया कि शिविर में शहर के एक दर्जन से ज्यादा सरकारी ,गैर सरकारी स्कूलों की 502 स्कूली छात्राओं को उक्त टिका लगाया गया है।
 उन्होंने ने बताया कि शिविर का संचालन पेशेवर डॉक्टरों, नर्सों, नर्सिंग छात्रों और रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स, रोटरी पांवटा सखी और इनरव्हील टीम के सदस्यों की टीम द्वारा किया गया है।

इस अवसर पर जिला परियोजना अध्यक्ष: रोटेरियन डॉ. नीना सबलोक,नाहन में परियोजना अध्यक्ष: रोटेरियन विकास रतन  चिकित्सा प्रमुख: रोटेरियन डॉ. एस.के. सबलोक, अध्यक्ष रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स: रोटेरियन अमित अत्री,अध्यक्ष रोटरी पांवटा सखी: रोटेरियन अंजली सिंगला अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब ऑफ नाहन क्लासिक: श्रीमती रचना ठाकुर उपस्थित रहे।