प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 29 जनवरी :
जिला मुख्यालय के बचत भवन में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत जिला धन-धान्य कृषि योजना समिति के हितधारकों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ इसके प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी तंत्र पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत वर्ष 2031 तक विभिन्न विभागों की योजनाओं को एकीकृत करते हुए लगभग 354 करोड़ रुपए के एक्शन प्लान को मंजूरी दी गई है। इस एक्शन प्लान के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के समक्ष जिला के समग्र विकास के लिए फंडिंग की आवश्यकता प्रस्तुत की गई है, ताकि कृषि एवं उससे जुड़े क्षेत्रों को सुदृढ़ किया जा सके। समीक्षा बैठक में योजना के क्रियान्वयन और निगरानी पर विशेष फोकस किया गया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह आउटपुट एवं आउटकम आधारित इंडिकेटर्स के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे योजना की वास्तविक प्रगति का प्रभावी मूल्यांकन किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए क्लस्टर आधारित दृष्टिकोण अपनाना अनिवार्य है। सभी विभागों को कन्वर्जेंस के आधार पर योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्राथमिकता के तौर पर पिछड़े हुए क्लस्टर्स पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से ही योजना के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत सभी जिलों की रैंकिंग प्रत्येक माह प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। ऐसे में सभी विभाग समय पर और सटीक डाटा सबमिशन सुनिश्चित करें, अन्यथा इसका प्रतिकूल प्रभाव जिला की परफॉर्मेंस और रैंकिंग पर पड़ सकता है।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि, संसाधनों का बेहतर उपयोग और जिला का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में योजना से जुड़े सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





