नाहन: 41टिप्परों/ट्रेक्टरों को कब्जे में लिया, बीती रात खनन माफिया पर कसा शिकंजा...

नाहन: 41टिप्परों/ट्रेक्टरों को कब्जे में लिया, बीती रात खनन माफिया पर कसा शिकंजा...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 दिसम्बर : 
 बीती रात जिला सिरमौर में पुलिस में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए 41 टिप्परों और ट्रेक्टरों को कब्जे लेकर माईनिंग व मोटर व्हिकल एक्ट में चालान काटे गए। सभी वाहन अवैध खनन में लगे थे।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने  बताया कि बीती रात  पुलिस थाना पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, काला आम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी, व पाँवटा साहिब  के क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न स्थानों पर टीमें तैनात करके विशेष कार्यवाही की गई है। 

एसपी ने बताया किअभियान के दौरान जिला सिरमौर में  41 टिप्परों/ट्रैक्टरों के विरुद्ध माईनिंग एक्ट व  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करके चालान किये तथा वाहनों को कब्जे ले लिया गया है।

उन्होंने ने बताया अवैध खनन के इन मामलों में चालान अदालत में पेश किया जा रहा है।
अवैध खनन माफिया पर्यावरण व जन सुरक्षा के लिये बहुत घातक है जिस कारण सिरमौर पुलिस की भविष्य में भी मोटर वाहन अधिनियम व अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है तथा खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिये कृत संकल्प है।