नाहन: 2 मामले,10.11 ग्राम चिट्टा पकड़ा,3 आरोपी हिरासत में...

नाहन: 2 मामले,10.11 ग्राम चिट्टा पकड़ा,3 आरोपी हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 दिसम्बर : 
 जिला सिरमौर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पांवटा ब्लॉक में दो अलग अलग मामलों में  पुलिस ने 10.11 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि  पाँवटा साहिब में नशा माफिया की धरपकड़ के लिये गठित टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुरुवाला में साहिल पुत्र श्री निन्ना सलमानी निवासी टालापुर डा0 मुजफराबाद तह0 बेहट जिला सहारणपुर उ0प्र0 व निरमल सिंह पुत्र श्री जालम सिंह निवासी गांव डान्डा, डा0 राजपुर, तह0 पांवटा साहिब के कब्जे से 2.31 ग्राम चिट्टा सहित साथ रंगे हाथों दबोचा है । 

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में SIU टीम ने गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल व नशीली दवाईयां बेचने का धंधा करने वालों के बारे में  प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पाँवटा साहिब इलाका में  तिब्बती कालोनी नजद भुपपुर गाँव के पास अय्युर खान पुत्र श्री असरफ निवासी गाँव कुंजा ग्रांट डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उतराखण्ड के कब्जा से डली व चूर्ण रुप में 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

एसपी ने बताया कि  सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस रिमांड के लिए आरोपियों को अदालत में पेशकिया जा रहा है।