नाहन: गोशाला से चल रहा था शराब का अवैध धंधा,24 बोतलें बरामद, संगड़ाह में मामला दर्ज..

नाहन: गोशाला से चल रहा था शराब का अवैध धंधा,24 बोतलें   बरामद, संगड़ाह में मामला दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 दिसम्बर : 

श्री रेणूका जी ब्लॉक में संगडाह में एक गोशाला में अवैध शराब बेचने के धंधे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश के दौरान 24 बोतलें देशी शराब पलड़ी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि अंधेरी में चतर सिह निवासी गांव व डा0 अंधेरी तह0 संगड़ाह जिला सिरमौर अपनी गोशाला में अवैध शराब बेचने का धन्धा करता है । 

एसपी ने बताया कि सूचना के अनुसार  अगर इसी समय गौशाला की तलाशी ली जाए तो इसके पास भारी मात्रा में शराब ब्रामद हो सकती है । 

नेगी ने बताया कि सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अँधेरी जाकर आरोपी चतर सिंह की  गोशाला की तलाशी ली गई जहां घास  के नीचे छुपाकर रखी  02 पेटियां शराब देशी मार्का नाटी न0 1 संतरा कुल 24 बोतलें बरामद की गई।

  पुलिस थाना संगड़ाह में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसका अन्वेषण जारी है।