नाहन: 8.17 ग्राम चिट्टा पकड़ा, आरोपी धरा पुलिस ने...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 जनवरी :
पांवटा पुलिस ने नशा तस्करी में लगे एक तस्कर से गुप्त सूचना के आधार पर 8.17 ग्राम चिट्टा बरामद करके हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पांवटा पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी बीरखान उर्फ अमित पुत्र श्री राणा निवासी गाँव अजीवाला डाकघर जामनीवाला तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर के कब्जे से 8.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी बीरखान के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS ACT में एफआईआर दर्ज की गई है । उन्होंने ने बताया किआरोपी को पुलिस रिमांड के अदालत में पेश किया जा रहा है।
रिमांड के दौरान आरोपी से यह पता लगाया जाएगा कि इसके साथ अन्य कौन-2 लोग शामिल है।




