नाहन: राज्य चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सिरमौर के आशीष ठाकुर
नव-निर्वाचित अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2012 में शतरंज की नींव रखने के बाद उन्होंने सिरमौर जिला शतरंज संघ के सचिव पद से कार्य शुरू किया और आज राज्य स्तर तक पहुंचना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में स्टेट लेवल नर्सिंग चेस, ब्लाइंड चेस, आर्मी स्कूल नॉर्थ ज़ोन, डीएवी स्कूल इंटर चैंपियनशिप, जेल प्रिजनर चेस चैंपियनशिप सहित अंडर-9 से लेकर सीनियर वर्ग तक अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में सैकड़ों की संख्या में राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैं और हिमाचल की कई कैटेगरी में टॉप खिलाड़ी सिरमौर से हैं। आशीष ठाकुर ने ऑल इंडिया चेस एसोसिएशन व हिमाचल प्रदेश स्टेट चेस एसोसिएशन द्वारा उन पर जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश शतरंज के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर नया इतिहास रचेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त सचिव पद पर सुरेंद्र ठाकुर को जिम्मेदारी मिलना सिरमौर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।




