जाइका वानिकी परियोजना दिखा रही आत्मनिर्भरता से आमदनी की राह
अक्स न्यूज लाइन रामपुर 14 नवंबर :
परियोजना निदेशक श्रेष्ठा नंद शर्मा ने बताया कि यह परियोजना रसायन मुक्त उत्पादों के साथ-साथ हथकरघा क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रही है। परियोजना से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हथकरघा और बुनाई उत्पादों को नई पहचान मिल रही है। इन समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को हिम ट्रेडिशन ब्रांड के तहत बाजार में बेचा जा रहा है।
सीएम सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य सिंह स्टॉल पर पहुंचे
प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जाइका वानिकी परियोजना के स्टॉल पर पहुंचे। शुक्रवार को मेले के समापन अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्रों का मुआयना किया। रिटायर एचपीएफएस सीएम शर्मा ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना भी की।



