लोअर अंदौरा और किन्नू में वित्तीय समावेशन और केवाईसी जागरूकता शिविर आयोजित

पीएनबी जिला अग्रणी कार्यालय से सुमित कुमार ने बताया कि इस दौरान बैंक खातों से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत शून्य बैंक खाते खुलवाने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पीएम जनधन योजना और मौजूदा ग्राहकों के लिए पुनः-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। यह शिविर वित्तीय समावेशन को गहन बनाने, नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने और समाज के सभी वर्गों को निर्बाध बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।
कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक से एलडीओ आशीष सांगरा, पीएनबी जिला अग्रणी कार्यालय से अधिकारी सुमित कुमार, एफएलसी डायरेक्टर आर के डोगरा, पीएनबी शाखा प्रबंधक अम्ब अरविंद भारद्वाज, पीएनबी शाखा प्रबंधक भरवाईन पीयूष राठौर, पंचायत लोअर आंदोरा प्रधान पंकज कौशल, उप प्रधान जोगिंदर पाल, पंचायत किन्नू प्रधान मति संगीता बाला, उप प्रधान राजीव कुमार,सचिव मंजु बाला सहित अन्य मौजूद रहे।