24 घंटे के भीतर 3 बाईक चोर धरे, 2 मोटर साईकल बरामद.....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 जुलाई :
पुलिस ने माजरा क्षेत्र में मोटर साईकल चुराने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों को दबोचते कर चुराये गए 2 मोटर साईकल कब्जे में ले लिया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मोटर साईकल चोरी की वारदात में पुलिस थाना माजरा में मोमिन खान निवासी भगवानपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने शिकायत दर्ज कारवाई थी कि इसकी मोटर साइकिल संतोषगढ़ से बीती रात चोरी हो गई है।
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर पुलिस थाना माजरा टीम ने चोरी हुई एक अन्य मोटर साइकिल सहित 02मोटर साईकिल बरामद कर लिए।
एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल 03 आरोपियों ऋतिक निवासी सहारनपुर यूपी, सादान निवासी लखीमपुर खीरी यूपी व रोहित कुमार निवासी सहारनपुर यूपी को हिरासत में लिया है। मामले में जांच जारी है। आरोपियों कल पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।