नाहन: महिला तस्कर से पकड़ी 5 लीटर अवैध शराब, संगढाह में एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 जनवरी :
अवैध शराब की तस्करी में लगे लोगों की धरपकड़ के तहत पुलिस ने एक महिला तस्कर के घर से 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना संगड़ाह में एक अवैध शराब के मामले मेंपुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सीता देवी पत्नी श्री हीरा सिंह के रिहायशी मकान में छापा मारकर 05 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
एसपी ने बताया कि आरोपी सीता देवी निवासी गांव व डा0 सांगना तह0 संगड़ाह, जिला सिरमौर के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में धारा 39(1)(a) HP Excise Act में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मामले में जांच जारी है।




