नाहन : 4,560 नशीले कैप्सूल व 3,000 टेबलेट्स पकड़ीं, पांवटा में धरे 2 आरोपी....
अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 4 दिसंबर :
पांवटा साहिब में बीती रात पुलिस ने चलाई सघन तलाशी अभियान में बडी सफलता हाथ लगी है। नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 4,560 नशीले कैप्सूल व 3,000 टेबलेट्स पकड़ीं है। इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि पांवटा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशीली टेबलेट्स व कैप्सूलो की बड़ी खेप बरामद की है ।
डीएसपी ने बताया कि बीती रात को SPECIAL DETECTION TEAM ने बहराल चैक पोस्ट के नजदीक नाकाबन्दी के हरियाणा की तरफ से आ रही गाडी न० HR51BS-9267 DATSON GO दो व्यक्ति अर्जुन पुत्र श्री रामअवतार निवासी मकान न0 17 शिवपुरी कलोनी यमुनानगर व राहुल कपुर पुत्र श्री विनोद कपुर निवासी मकान न0 321 मोडल कलोनी यमुनानगर हरियाणा गाडी में सवार थे।
डीएसपी ने बताया गाड़ी को अर्जुन चला रहा था की गाडी की पिछली सीट के नीचे एक नीले रंग के बैग से कुल 4560 PROXIOHM-SPAS नशीले कैप्सुल व 3000 ALPRAZOLAM TABLES नशीली टेबलेट्स बरामद की गई है ।
ठाकूर ने बताया कि दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।



