नाहन: 5 लीटर अवैध शराब समेत, 7 बोतलें पकड़ी, कालाअम्ब- पांवटा में मामला दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 जनवरी :
सिरमौर पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाअम्ब व पांवटा में दो अलग अलग मामलों दो लोगों के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब समेत व 7 बोतलें बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी जगीर सिंह पुत्र श्री पूर्ण सिंह, निवासी गांव टपरियन, डा0 काठेमाजरा, त0 नारायणगढ, जिला अम्बाला, हरियाणा के कब्जे सेसे 7 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले मे पांवटा साहिब पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी की यशपाल सिंह निवासी मानपूर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पाँवटा साहिब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




