नाहन में 6 अगस्त को पांवटा साहिब की एक कम्पनी में खाली पड़े 70 पदों के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू

नाहन में 6 अगस्त को  पांवटा साहिब की एक कम्पनी में खाली पड़े 70 पदों के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू
अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 अगस्त : 
 जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लि0,  [M/S Sun Pharmaceutical Industries  Ltd.]    , गांव गंगुवाला, पांवटा साहिब में 65 पद ऑपरेटर, तथा 05 पद ऑफिसर/सीनियर ऑफिसर  [IPQA], के भरे जाने है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में 06 अगस्त, 2025 को प्रातः 11 बजे भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 23 से 35 वर्ष रखी गई है तथा शैक्षणिक योग्यता  आईटीआई/डी. फार्मेसी/बी. फार्मा/ एम. फार्मा/एम.एससी रखी गई है। आवेदक को 3 से 8 वर्ष का न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यक है।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र अवश्य साथ लाएं।