1.35 किलोग्राम अफीम बरामद, पुलिस ने आरोपी धरा

1.35 किलोग्राम अफीम बरामद, पुलिस ने आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन नाहन,07 जनवरी :

पुलिस की एसआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी करवाई करते हुए जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र सनोरा में नाकेबन्दी के दौरान एक वाहन में तस्करी करके ले जाई जा रही 1 किलो 35 ग्राम अफीम की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
 

पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी सुधीर निवासी गांव खेरी तहसील चायल जिला सोलन जोकि नशीले पदार्थों को बेचने का धंधा करता है। सनोरा कि तरफ से अफीम की खेप लेकर आ रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और गाड़ी न.एचपी 17- 3236 जिसको आरोपी चला रहा था को तालाशी ली। आरोपी के कब्जे से उक्त अफीम की खेप बरामद हुई।