नाहन:अस्सिटेंट कमिश्नर ने जमा दो स्कुल जाबल का बाग़ का औचक निरीक्षण किया...

नाहन:अस्सिटेंट कमिश्नर ने जमा दो स्कुल जाबल का बाग़ का औचक निरीक्षण किया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जनवरी :

 राज्य सरकार द्वारा संचालित अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अस्सिटेंट कमिश्नर डीसी ऑफिस विवेक शर्मा ने जमा दो स्कुल जाबल का बाग का औचक निरीक्षण किया।

शर्मा ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों  का स्तर, साफ सफाई व्यवस्था को जांचा जोकि मापदंडों के अनुसार नजर आई।

अस्सिटेंट कमिश्नर ने स्कूल के प्रिंसिपल को, बच्चों के पठन पाठन को  अधिक रुचिकर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इसके साथ ही  आगामी वार्षिक परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन भी किया इस दौरान स्कूली छात्रों से सवाल जवाब भी हुए।

अस्सिटेंट कमिश्नर ने सरकार की योजना के तहत इस स्कूल की गोद लिया हुआ है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अजीत चौहान ने स्कुल की गतिविधियों की जानकारी दी।