नाहन: यूको आरसेटी में फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न...

नाहन: यूको आरसेटी में फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 जनवरी : 
 यूको आरसेटी परिसर में 12 दिवसीय फास्ट फूड उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निदेशक पूको आरसेटी श्रीमती मंजीत ने बताया कि यूको आरसेटी में समय समय पर (18-50) वर्ष के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण करवाया जाता है। ताकि लोग आत्मनिर्भर बने व स्वरोजगार से जुड़ सके!

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य अतिथि अमित भाटिया, सहायक जेल अधीक्षक ने शिरकत की । इस अवसर पर कपिल देव  केयरहेल्थ इंश्योरेंस विभाग से 'एरिया एसोसिएट मैनेजर 'भी उपस्थित रहे। इन्होनें उम्मीदवार का मनोबल बढानेके साथ-साथ भविष्य के लिए इनका मार्गदर्शन किया निदेशक यूको आरसेटी 
  मंजीत द्वारा बैंकिंग से जुड़ी जानकारी दी गई या उन्हें मार्केटिंग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। एलडीएम सिरमौर  सनोज कुमार द्वारा उम्मीदवार को ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े धोखे धड़ी से बचने के बारे में बताया। बैंकिंग योजनाओं से परिचय करवाया।

यह प्रशिक्षण डीएसटी श्रीमती नीलिमा द्वारा करवाया गया। और इसका अवलोकन शएन मेहता एवम मिस दीक्षा द्वारा किया गया सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निदेशक तथा आरसेटी स्टाफ मौजूद था।