नाहन: बाइक वाहन से टकराई पीछे बैठे सवार की मौत, शिलाई में हुआ हादसा..

नाहन: बाइक वाहन से टकराई पीछे बैठे सवार की मौत, शिलाई में हुआ हादसा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जनवरी : 

बीती शाम शिलाई क्षेत्र में एक तेज़रफ़्तार मोटर साइकिल ने एक वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटर साइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि मामराज पुत्र श्री सुरत सिंह, निवासी गांव रिठोग, डा0 शिल्ला, तहसील कमरऊ पुलिस को दिये बयान में बताया कि बीती वो अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे । इसी निर्माणाधीन सरकारी ITI के पास एक मोटरसाइकिल ने उनकी गाड़ी से टक्कर मार दी।

एपीसी ने बताया कि  इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक जख्मी हुआ और पीछे बैठे व्यक्ति रघु बीर सिंह निवासी जगला, तहसील कमरोऊ की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक संजय कुमार को मोटरसाइकिल न0 HP17C-0985 चलाते समय तेज रफ्तार, लापरवाही और गलत दिशा में चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। मामले में जांच जारी है।