बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़ में 29 को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
उन्होंने कहा कि इस कार्य के चलते 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक द्रंग-धनोग फीडर के अंतर्गत आने वाले बिजनी, मैगल, टांडू, मेहड़, पाखारी, 9 मील, द्रंग , मसेरन, भालाना, तांदी तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मौसम खराब रहने की स्थिति में कार्य को स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।




