माजरा लापता नाबालिगा मामले में लड़की अम्बाला से रिकवर, एसपी बोले जांच जारी

माजरा लापता नाबालिगा मामले में लड़की अम्बाला से रिकवर, एसपी बोले जांच जारी

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जून : 

 
माजरा नाबालिग केस में बड़ी अपडेट सामने आयी है।  पुलिस ने नाबालिग को हरियाणा के अम्बाला से बरामद कर लिया है।  मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एन एस नेगी ने कहा कि नाबालिग को अम्बाला से बरामद किया गया है जिसे अदालत में पेश किया जायेगा।
एसपी सिरमौर ने इस बारे लोगो से संयम बरतने की अपील की है।  उन्होंने कहा कि नाबालिगा के बयान दर्ज किये जा रहे है।  
 
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की को एक विशेष समुदाय के लड़के द्वारा अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बीते कल से माजरा में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।  बीते कल पुलिस व लोगो पर स्थानीय लोगो द्वारा पथराव भी किया गया था। जिसके बाद पुलिस को भी स्थिति नियंत्रण करने के लिए कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा था।  कबीले जिक्र है कि बीती रात जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में धारा 163 को लागू किया था जो इलाके में 19 जून तक लागू रहेगी।