अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 अगस्त :
बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पर्यवेक्षक वृत बेचड़ का बाग की ग्राम पंचायत कोटला मोलर में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन पर्यवेक्षका वृत बेचड का बाग सत्या भगत की अध्यक्षता में किया गया।
पर्यवेक्षिका द्वारा उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आयुष विभाग से आएं आयुवेदा चिकित्सा अधिकारी डा. शिवानी वर्मा द्वारा विश्व स्तनपान बारे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यकताओं द्वारा भी स्तनपान के महत्व बारें महिलाओं को जागरूक किया तथा मां के दूध के महत्व के बारे जानकारी दी गई ।