मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने कहा कि समारोह के दौरान राज्य में आपदा प्रबंधन तथा मादक पदार्थों केे दुरूपयोग को रोकने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी को इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए।
बैठक में अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, जीएडी सचिव राजेश शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव आशीष सिंघमार, एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए मुख्य सचिव को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से अवगत करवाया।