नाहन: नहर के नजदीक से मिले 210 नशीले कैप्सूल, पांवटा में उत्तर प्रदेश का आरोपी धरा....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान भूंगरनी नहर के नजदीक से 210 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान भुंगरनी सिंचाई नहर के पास से 210 नशीले कैप्सुल बरामद किए।
आरोपी को पुरुवाला पुलिस ने आरोपी सन्नी सिंह पुत्र श्री उमेश कुमार, निवासी गांव नुरपुर, तहसील चांदपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है।




