नाहन: 4 युवक कर रहे थे नशा, चढ़े पुलिस के हत्थे 3 मामलों में एफआईआर दर्ज....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 दिसम्बर :
नाहन शहर में नशे की लत का शिकार हुए युवकों को दबोचने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने संस्कृत कालेज, वाल्मीकि बस्ती व बिल्ली वाली में 3 अलग अलग मामलों में छिप कर नशा कर रहे 4 नशेड़ी युवकों को धर दबोचा । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि संस्कृत कालेज नाहन के नीचे रास्ता में बीड़ी में मिलाकर चरस का का नशा करते हुए दो लडकों आयुष निवासी गांव डिमाइना P.O. हरिपुरधार तह0 संगडाह जिला सिरमौर तथा आर्यन गांव पंजाह डाकघर बडौल तह0 संगडाह जिला सिरमौर को पकड़ा है ।
एसपी ने बताया कि दूसरे मामले में सैय्यद पीर जलालुदीन मजार बाल्मिकी बस्ती नाहन मजार के ऊपर झाडियो के साथ गौतम निवासी मकान बाल्मिकी बस्ती नाहन जिला सिरमौर को हेरोईन/चिट्टा का नशा करते हुए दबोचा गया है।
तीसरे मामले में नाहन में ही सडक बिल्ली वाला मोड के समीप बवेजा पैट्रोल पम्प से आती पगडण्डी एकान्त जगह पर निखिल नेगी निवासी गांव मानल डाकघर काण्डो भटनोल तहसील शिलाई जिला सिरमौर चिट्टा का नशा करते हुए धरा गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ND&PS Act.में एफआईआर दर्ज की गई है ।
एसपी ने कहा कि सिरमौर पुलिस का नशा करने वाले व्यक्तियों जो बार-2 समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ अभियान जारी है। सिरमौर पुलिस की बार-2 अपील है कि नशा माफिया व नशा की लत से दूर रहें अन्यथा पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।




