गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बांधे रक्षा सूत्र
सुजानपुर और टौणीदेवी के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि रक्षाबंधन परंपरागत रूप से बहन एवं भाई के परस्पर स्नेह, अपनत्व एवं प्रेम के धागों से बंधा त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सात्विक स्नेह संबंधों से सजा यह त्यौहार अंतहीन पवित्र प्रेम और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रतिबिंबित करता है। यही कारण है कि भाई-बहन के भावनात्मक रिश्ते के अतिरिक्त यह पर्व मानवीय संबंधों की रक्षा के साथ-साथ मानवता को सुदृढ़ करने की संकल्पना का भी पर्व है।
कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि सुजानपुर और टौणीदेवी खंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में गर्भवती और धात्री महिलाओं, उनके शिशुओं और कन्याओं को रक्षा सूत्र बांधकर एक विशेष पहल की तथा इनके प्रति अपनी जिम्मेदारी का संकल्प लिया।




