लढयाणी से बरोटा बाया लेहडी सरेल मार्ग यातायात के लिए 29 नवम्बर तक बंद
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर, 1 नवम्बर:
इसके अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने झण्डुता उपमण्डल के जड्डू से बड़गांव रोड के मुरम्मत कार्य के चलते आगामी 30 नवम्बर, 2025 तक बंद करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने जड्डू से बड़गांव रोड़ को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया है तथा इस रुट के वाहनों को डोहक-ठठल जंगल रोड़ तथा गंगलोह-मलरांओ रोड़ और तलाई-धनी रोड़ का उपयोग करने के निर्देश जारी किए है।
यह आदेश एम्बुलेंस, स्कूल बसों, वीआईपी वाहनों तथा अन्य आपातकालीन सेवा वाहनों के लिए लागू नहीं होंगे।



