नाहन : सहकारी बैंक के वर्ष 2014 में रिटायर हुए कर्मचारियों को ईपीएफ पेंशन योजना में शामिल किया जाए...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 अक्तूबर :
हिमाचल राज्य सहकारी बैंक सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण संघ की मासिक बैठक बुधवार को माजरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष टीसी गुप्ता ने की । इसअवसर पर बैंक प्रबंधन से मांग करते हुए कहा गया है कि वर्ष 2014 में रिटायर हुए कर्मचारियों को जोकि किसी कारण ईपीएफ पेंशन योजना में शामिल नहीं हो सके थे उन्हें ईपीएफ योजना में शामिल किया जाए।
संघ के महासचिव इस्लाम अली ने बताया कि यह फैसला किया गया कि बैंक प्रबंधन से मिल कर गुहार लगाई जाये कि इस बारे में कमिश्नर ईपीएफओ से कह जाये की बैंक के ईपीएफ पेंशन योजना में शामिल किया जाये।
मीटिंग में 30 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें गिरधारी लाल, माम चंद,ललित शर्मा, प्रदीप कुमार, हीरा सिंह, खजाना सिंह, सजंय गोयल, वीणा शर्मा, मधु बाला, सुनीता शर्मा, प्रभा पंत, संतोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



