नाहन: एचआरटीसी बस से ओवर टेक रहा था,जानवरों से बाइक सवार युवक, अस्पताल में मौत...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 जनवरी :
कांसीवाला में सब्जी मंडी के नजदीक रविवार बाद दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार साथ चल रही एचआरटीसी की बस से ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा था कि इसी बीच बेक़ाबू होकर सड़क में खड़े कुछ जानवरों से टकरा कर गिर पड़ा। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मेडीकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
मोटरसाइकिल सवार अमन निवासी पीपलवाला, विक्रमबाग, तहसील नाहन की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर दी है। मामले में जांच जारी है। की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामले में अन्वेषण जारी है
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि चालक सतपाल पुत्र श्री खतरी राम, निवासी गांव टोरू, पो0 ओ0 डांडा आँज, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के बयान दर्ज कराया कि वो आज एचआरटीसी बस नंबर एचपी 18B-6339 को लेकर हरिद्वार से शिमला जा रहे थे। जब वे सब्जी मण्डी काँशीवाला नाहन के पास पहुँचे, तो एक मोटरसाइकिल सवार ने उनकी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।
इसी बीच मोटरसाइकिल सवार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े पशुओं से टकरा गया।
मोटरसाइकिल सवार अमन निवासी पीपलवाला, विक्रमबाग, तहसील नाहन की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर दी है। मामले में जांच जारी है। की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मामले में अन्वेषण जारी है




