नौहराधार : भविष्य निधि सोसाइटी ऑफिस से 50 हजार ले उड़े, पुलिस में जांच में जुटी...

नौहराधार : भविष्य निधि सोसाइटी ऑफिस से 50 हजार ले उड़े, पुलिस में जांच में जुटी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 अगस्त :

बीती रात श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में स्थित हिमाचल प्रदेश ग्रामीण भविष्य निधिऑफिस सेअज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए ऑफिस में रखी 50 हजार रुपए की नक़दी उड़ा दी। नौहराधार पुलिस ने सोसायटी के मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सोसायटी के मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने आस पास की दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया है। लेकिन असफल रहे।