तीन दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का समापन, मोहित ने अपने नाम किया ख़िताब

तीन दिवसीय स्नूकर टूर्नामेंट का समापन, मोहित ने अपने नाम किया ख़िताब

अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 अगस्त : 

नाहन शहर में बीते तीन दिनों से आयोजित लीजेंड स्नूकर टूर्नामेंट का समापन हो गया है। टूर्नामेंट का आयोजन सोहेल बक्श की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कुल 32 युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें नाहन, पांवटा साहिब और हरिपुरधार क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाइनल मुकाबला नाहन शहर के ही दो प्रतिभागियों सागर और मोहित के बीच खेला गया, जिसमें मोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह में कांग्रेस युवा अध्यक्ष आमिर खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशेष अतिथि लवली गौतम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्य अतिथि आमिर खान ने विजेता को ट्रॉफी भेंट की और सभी खिलाड़ियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों और फिटनेस को अपनाना आज के युवाओं के लिए बेहद जरूरी है।

लवली गौतम व आमिर खान ने यह भी ऐलान किया कि आगामी समय में नाहन शहर में बड़े स्तर पर एक और स्नूकर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश भर से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।