होमगार्ड चतुर्थ वाहिनी की तीन टुकड़ियां बनेगी राज्य राज्यस्तरीय समारोह का हिस्सा

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 29 नवम्बर :
राजधानी शिमला में 6 दिसम्बर को होमगार्ड का राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से होमगार्ड के जवानों की टुकड़ियों पहुंचेगी सिरमौर जिला से होमगार्ड चतुर्थ वाहिनी की तीन टुकड़िया समारोह का हिस्सा बनेगी। इस आयोजन को लेकर होमगार्ड जवान भी उत्साहित है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुई कमांडेंट होमगार्ड तोताराम शर्मा ने बताया कि 62वें राज्यस्तरीय समारोह में सिरमौर जिला से होमगार्ड की तीन टुकड़िया शिरकत करेंगी जिसमें सर्च एंड रेस्क्यू टीम,बैंड टुकड़ी और मार्च पास की टुकड़ी शामिल होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद इस तरह का कोई समारोह आयोजित हो रहा है जब प्रदेश के सभी जिलों के रेंक होल्डर्स, होमगार्ड जवान किसी एक कार्यक्रम में एक साथ बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा।