नाहन: पिकअप के डैश बोर्ड में छुपा कर रखा 0.96 ग्राम चिट्टा व 43,500 हज़ार की करंसी पकड़ी, आरोपी चालक धरा..

नाहन: पिकअप के डैश बोर्ड में छुपा कर रखा 0.96 ग्राम चिट्टा व 43,500 हज़ार की करंसी पकड़ी, आरोपी चालक धरा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  08 जनवरी : 
पुलिस थाना राजगढ द्वारा सनौरा चौक पर पुलिस ने एक पिकअप की तालाशी के दौरान गाड़ी के गेयर बॉक्स के नजदीक बने डेश बोर्ड से 0. 96 ग्राम चिट्टा व 43,500 रुपये की करंसी बरामद की है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी की पहचान अंकुश पुत्र श्री बीरु बहादूर निवासी गांव कडयुथ डा0 व तह0 राजगढ के रूप में हुई है। 

एसपी ने बताया कि आरोपी ने चिट्टा को अपनी पिकअप न0 HP 16A 3994  में गेयर के नजदीक बने डेश बोर्ड के अन्दर एक पर्स में छुपा कर ले जा रहा था। आरोपी के कब्जे से 0.96 ग्राम हेरोईन/चिट्टा, 43,500 रुपये समेत  एक पिकअप गाडी न0 HP 16A 3994 कब्जे में ली गई है।

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 21 NDPS Act में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में जांच जारी है।