नाहन: आईटीआई के 36 छात्रों का चयन हुआ मारूति सुजुकी इंडिया के लिए...

नाहन: आईटीआई के 36 छात्रों का चयन हुआ मारूति सुजुकी इंडिया के लिए...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 दिसम्बर : 
आईटीआई नाहन मे मारुति सुज़ुकी लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा कैंपस इंटरव्यू के 5 दिसंबर को घोषित परिणम में संस्थान के 36 छात्रों का चयन हुआ है। 

आईटीआई के प्रिंसिपल अशरफ अली ने बताया किचयनित छात्र कंपनी के मानेसर प्लांट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। चयनित को जॉइनिंग लेटर जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर जॉब करने वाले इन युवाओं को 19,300 रुपये प्रतिमाह, भोजन, आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

कम्पनी के लिये सलेक्ट होने वालों की शुभम शर्मा, प्रिंस पुंडीर, अमन, आदर्श दुबे, हिमांशु, पंकज चौधरी, रोहित कुमार, यशवंत, सुरेश, शाहरुख खान, विवेक, रफाक मोहम्मद, नरेंद्र मौर्या, गौरव चौहान, मोहित तोमर, अभिलाष कश्यप, समीर शर्मा, विपिन कुमार, साहिल शर्मा, विनीत कुमार सैनी, वर्धन थापा, अभय, मोहित सिंह, नवीन सूरी, गौरव ठाकुर, मोहम्मद उमर, मनोज कुमार, नाज़िम अंसारी, राहुल चौहान, गोविंद, प्रतीक चौहान, अंकित, रितिक भारद्वाज, गोविंद गोंड, केशव शामिल है।